लॉक डाउन का रहा असर बाजारों में पसरा सन्नाटा


नारीबारी,प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),नारीबारी के आस पास सुरबल चंदेल,भारत नगर,मवैया मोड़,गन्ने आदि स्थानों में लॉक डाउन का असर देखने को मिला,चाय व नास्ते की दुकान,होटल आदि बंद रहे लोग अपने अपने घरों में ही रहे अनावश्यक लोगो का आना जाना भी नही रहा।
 


वाहन का आना जाना भी पूरी तरह से बंद रहा सभी दुकाने पूरी तरह से बंद मिली सब्जी व कुछ किराने की दुकान लोगो को समान लेने के लिए खोली गई वही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आदेशों का अनदेखा करते हुए  दुकानदार  द्वारा सब्जी का दाम काफी बढ़ा करके दी जा रही है जिससे लोगों में असन्तोष देखने को मिला।


बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था नारीबारी चौकी प्रभारी जग नारायण ने अपने सहयोगियों के साथ प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए लोगो को जानकारी देते रहे सभी लोग शासन के नियमो का पूरी तरह से पालन करते दिखे।इतना ही नही लोगो की  कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता दिखाई दी।


जिन लोगों को बहुत ही आवश्यक होता था वही लोग घर से बाहर मास्क लगाकर निकलते थे दूसरी तरफ गांवो में भी कोरोना वायरस को लेकर लोगो में जागरूकता देखने को मिली जिन्हें बहुत ही आवश्यक था वही घर के बाहर निकले। वहीं दूसरी तरफ  रास्ते मे फँसे यात्रियों से प्राइवेट वाहन चालक  दुगुना किराया वसूली कर रहे थे और तो और गाड़ियों में सवारी क्षमता से ज्यादा भर रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में