आज रात्री से 27 मार्च रात्री 12 बजे तक जनपद पूरी तरह रहेगा लॉक डाउन ,जरूरी सेवाओ पर कोई रोक नही जिलाधिकारी



रायबरेली,(स्वतंत्र प्रयाग)भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद को दिनांक 25, 26 व 27 मार्च 2020 रात्रि 12:00 बजे तक के लिए जनपद रायबरेली को पूर्णतः लाकडाउन कर दिया गया है  जनपद में लाकडाउन 24 मार्च की मध्य रात्रि से लागू कर दिया जायेगा।


लाकडाउन 27 मार्च की रात्रि 12:00 बजे तक चलेगा  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कड़े निर्देश देते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि अपने-अपने घरो से बाहर न निकले आवश्यक सेवाए उनको जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवा दी जाएगी उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये है कि पार्को में भी आमजनों को घूमना बन्द करवा दिया जाये।


लोग माॅनिंग वार्क, योग, ओपेन जिम इत्यादि अपने घरों में रहकर स्वास्थ्य बनाये  कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि लाकडाउन होने पर किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरते पुलिस कर्मी मानवीय व्यवहार का परिचय देते हुए लोगों को घर में रहने की सलह देने के साथ ही कोरोना वायरस के लिए लोगों जागरूक भी करते रहे।


उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाए में आवश्यक वाहनों व व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करके कतई न रोका जाये  पशुओं का चारा, मुर्गी का दाना आदि को भी न रोका जाये  इसके अलावा आउटसोर्सिंग, संविदा कर्मचारियों आदि का वेतन का भुगतान अनिवार्य रूप से किया जाये।


कालाबाजारी किसी भी दशा में न होने पाये राशन की दुकानों, आदि आवश्यक वस्तु सामग्री की दुकानों पर भीड न रहे  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बाहर से आने वाले ऐसे यात्री जो बिना बताए अपने घर पर चले जाते हैं उनकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस और मजिस्टेªट के द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर अवलिम्ब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


जनसामान्य से सहयोगार्थ एवं आवश्यक सूचना के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया जिसका दूरभाष नम्बर 0535-2203320 है  नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारी की ड्युटी लगाई गई है नियत्रंण कक्ष पर सैनेटाइजर, हाथ धोने हेतु साबुन व पानी आदि की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए।


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पुरी तरह से वार्जित कराये इसके अलावा कार्यालय के कर्मचारी बार-बार साबुन व सेनेटाइजर से भली-भांति अपनें हाथों को साफ रखे तथा एक दूसरे से कुछ दूरी बनाकर शासकीय कार्य करें।


उन्होंने कहा कि जिलें में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है कोरोना से किसी को भयभीत नही होने की जरूरत है प्रत्येक दशा में धैर्य व शान्ति व्यवस्था बनाये रखे अफवाहो से दूर रहें  उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा स्टाफ व एम्बुलेंस को दुरूस्त रखकर सूचना मिलने पर तत्काल पहुचें लाक डाउन से सम्बन्धित शासन के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन किया जाये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा