पुलिस महानिदेशक ने चार अधिकारियों का किया जवाब तलब

 




रायपुर (स्वतंत्र प्रयाग): छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने बेमेतरा जिले के बेरला थाने के औचक निरीक्षण में कई खामियां पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक समेत चार अधिकारियों से जवाब तलब किया है।अवस्थी ने कल सुबह बेरला थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने दस्तावेजों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं होने,कैशबुक में लंबे समय से राशि अवितरित पड़ी रहने तथा ग्राम अपराध रजिस्टर में प्रविष्टियॉं ठीक ढंग से नहीं पाए जाने के साथ ही थाने में साफ-सफाई का स्तर भी काफी खराब पाया। निरीक्षण के दौरान थाने में अव्यवस्थायें मिलने पर अवस्थी ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिमल बैस, एसडीओपी ममता देवांगन, थाना प्रभारी विपिन रंगारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।


उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में भी पुलिस महानिदेशक अवस्थी द्वारा धमतरी जिले के भखारा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था, जहॉं पर अव्यवस्थायें मिलने पर दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई थी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में