जाधवपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल धनखड़ को छात्रों ने दिखाए काले झंडे


नई द‍िल्‍ली (स्वतंत्र प्रयाग) : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कुलाधिपति के तौर पर जब आज एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाधवपुर विश्वविद्यालय पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। सोमवार की तरह आज भी छात्रों ने उनके काफिले का रास्ता रोक दिया जिसके कारण वह विश्वविद्यालय के बाहर ही फंसे हुए हैं। इसके अलावा उन्हें काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ नारे लगे।इसके अलावा छात्रों ने उनकी कार को घेर लिया और 'वापस जाओ' के नारे लगाए। शोरगुल के बीच धनखड़ करीब 45 मिनट तक वहां फंसे रहे जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वहां से निकालकर बैठक स्थल तक पहुंचाया। 



 झंडेधनखड़ ने एक ट्वीट में कहा था, 'जाधवपुर यूनिवर्सिटी के नौवें कोर्ट की 10वीं बैठक की कुलाधिपति के तौर पर अध्यक्षता करूंगा जो 23 दिसंबर 2019 को दोपहर बाद दो बजे यूनिवर्सिटी के कमेटी रुम संख्या 1 में निर्धारित है।'यूनिवर्सिटी कोर्ट एक शीर्ष प्राधिकार है जिसके पास शैक्षणिक और कार्यकारी परिषद के फैसलों की समीक्षा का अधिकार होता है। यूनिवर्सिटी ने इससे पहले विशेष दीक्षांत समारोह को रद्द कर दिया था जिसमें धनखड़ को कुछ प्रमुख लोगों को डि. लिट और डी.एससी की उपाधि देनी थी। यह 24 दिसंबर को निर्धारित था। जाधवपुर यूनिवर्सिटी ने कहा कि वह इसके बजाए एक साधारण समारोह आयोजित करेगा जहां सिर्फ छात्रों को उपाधि और प्रमाण-पत्र दिये जाएंगे। वामपंथी छात्र संघों का कहना है कि राज्यपाल “संस्थान की स्वायत्तता में अवांछित हस्तक्षेप” कर रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में