आबकारी विभाग और चुर्खी थाने की पुलिस के संयुक्त छापे में बरामद हुई अवैध देशी शराब

 उरई (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में चुर्खी पुलिस द्वारा 217 पेटी ( 11101 क्वाटर ) अवैध देशी शराब , एक पिकअप लोडर के साथ अभियुक्त सिरपत सिंह पुत्र फेरन सिंह बनाफर निवासी ग्राम गोराकला थाना चुर्खी जनपद जालौन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है पकड़े गए अभियुक्त ने बताया ।


हम देशी शराब क्वॉर्टरो में यूरिया का घोल मिलावट करके क्वॉर्टरो में फर्जी ब्रांड का लेप लगाकर लोडर मैं लादकर जिले के आसपास क्षेत्रों में बेचते थे नशीला पदार्थ होने के कारण शराब जल्दी बिक जाती थी जिससे हम लोगों को अच्छा फायदा होता है ।


अभियुक्त ने अभी बताया है मुझे इसकी लालच अपने चचेरे भाई के साथ शराब में मिलावट करके फर्जी लेबल लगाकर बिक्री के लिए तैयार करा रहा था पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जिससे पुलिस ने 1 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए अभियुक्त  ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी जिसका खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह जालौन ने किया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी