शौक की खातिर ट्रंप के लिए किराए पर ली गईं 84 गोल्फ कार्ट, करदाताओं के चार करोड़ फूंके

वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयार) - कहते हैं कि शौकीन होने बड़ी चीज है। इसके जीता-जागता उदाहरण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हैं। राष्ट्रपति ठंड में गोल्फ खेलने का प्लान बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अमेरिकी सरकारी खरीद विभाग (फेडरेल प्रोक्योरमेंट) ने 84 गोल्फ कार्ट को किराए पर लिया है।


इसके एवज में सरकारी खजाने से किराए के रूप में 5.5 लाख डॉलर (लगभग 3.94 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया है।शौक की खातिर अमेरिकी करदाताओं के लगभग चार करोड़ रुपये खर्च करने के लिए ट्रंप की खूब आलोचना हो रही है। बता दें कि ट्रंप गोल्फ खेलने के लिए अपने दोस्तों को भी साथ ले जाते हैं।


गोल्फ खेलने के दौरान आने वाला बिल करदाताओं के पैसे से ही चुकाया जाता है।अब तक के अपने तीन साल के कार्यकाल में ट्रंप कम से कम 17 गोल्फ कोर्स में 224 बार जा चुके हैं। इस दौरान उनके साथ हमेशा सीक्रेट सर्विस होती है।


ट्रंप के गोल्फ खेलने के लिए कार्ट मेडोक्स जॉइन्स इंक नाम की कंपनी देगी। यह कंपनी सनशाइन गोल्फ कार के नाम से बिजनेस चलाती है जो अपने उपभोक्ताओं को गोल्फ कार्ट मुहैया कराती है। पिछले साल भी ट्रंप के लिए मेडोक्स ने गोल्फ कार्ट किराए पर दी थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी