शाहरुख खान का ट्वीट हुआ वायरल,ताहिरा कश्यप से जताई नाराजगी
मुंबई(स्वतंत्र प्रयाग) मुंबई शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी फोटो हो या वीडियो, किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी रहती है. लेकिन हाल ही में शाहरुख खान का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।इस ट्वीट में शाहरुख खान बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप पर नाराज होते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान का यह ट्वीट उनके फैंस को काफी हैरान कर रहा है।
इस ट्वीट में शाहरुख खान बता रहे हैं कि सब चीजें ठीक हैं, लेकिन बात जब बाल तक पहुंचती है तो वह पर्सनली ले लेते हैं। हालांकि, किंग खान ने यह ट्वीट बड़े ही मजेदार अंदाज में किया है।
दरअसल, ताहिरा कश्यप ने शाहरुख खान के साथ कुछ फोटो शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने लिखा, "इस सीरीज में लास्ट फोटो रखने लिए मैं भी उनके चमकदार बालों को जबरदस्त कॉम्पिटीशन दे रही हूं." ताहिरा कश्यप की इस बात पर अपना रिएक्शन देते हुए किंग खान ने कहा, "सारी चीजें ठीक हैं, लेकिन जब बात मेर बाल तक पहुंच जाए तो मैं पर्सनली लेता हूं।
बाला की बीवी कहीं की। शाहरुख खान का यह मजेदार ट्वीट खूब धमाल मचा रहा है। किंग खान के इस ट्वीट को देखकर खुद आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का 17वें दिन भी धमाका, कमा डाले इतने करोड़
बता दें कि बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान हाल ही में टेड टॉक इंडिया नई बात में नजर आए।वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे।
इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं।हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। इसके बाद शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया है। लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि किंग खान जल्द ही डॉन 3 के जरिए पर्दे पर धमाल मचा सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें