राजस्थान निकाय चुनाव में कांग्रेस को 961, बीजेपी को 737 सीटों पर मिली जीत
जयपुर (स्वतंत्र प्रयाग) राजस्थान में स्थानीय निकाय यानी शहर की सरकार के चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है। 49 नगर निकायों में 2,000 से अधिक पार्षदों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने तकरीबन आधे निकायों में जीत दर्ज की है। राजस्थान के निकाय चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हुई है।
कांग्रेस को कुल 961 और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 737 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों ने 386 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं उदयपुर नगर निगम में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। नतीजों को गहलोत सरकार के एक साल के कामकाज पर जनता की मुहर के रूप में देखा जा रहा है।
राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट के अनुसार परिणाम आने के बाद सभी 2,105 वार्डों में स्थिति साफ हो गई है। इन परिणाम के अनुसार, कुल मिलाकर बात की जाए तो कांग्रेस के 961, बीजेपी के 737, बीएसपी के 16, सीपीएम के तीन, एनसीपी के दो प्रत्याशी जीते हैं। परिणामों में रोचक बात यह है कि 386 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, जो कई जगह बोर्ड बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे
मुख्यमंत्री गहलोत ने निकाय चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन को सरकार के काम पर जनादेश बताया है। उन्होंने कहा, 'जनता ने मैंडेट दिया है यह सोच कर कि सरकार जिस रूप में परफॉर्म कर रही है, उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। हम चाहेंगे कि जो समस्याएं शहर की हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर हल करें और जनता ने विश्वास प्रकट किया है उनकी अपेक्षा और आशाओं के अनुरूप सरकार काम करे। मैं जनता को कहना चाहूंगा कि आप निश्चिन्त रहें, हम लोग काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें