पति को मरणासन्न हालत में छोड़ पत्नी हुई रफूचक्कर
माधौगढ(स्वतंत्र प्रयाग) जालौन तीन माह पहले शादी करने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में पति को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर पत्नी अपने भाई के साथ मायके चली गयी। जिसके कुछ समय बाद पति की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले को समझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चितौरा रोड निवासी सर्वेश(25) पुत्र रामप्रकाश की शादी तीन महीने पहले रेखा देवी पुत्री ब्रजमोहन निवासी सालोन जिला दतिया मप्र के यहां हुई थी। दीवाली की दौज वाले दिन सर्वेश अपने ससुराल गया था। 6 नवम्बर को वहां से पत्नी और साले के साथ घर आया। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। जिस पर पत्नी ने अपनी ननद ममता को फ़ोन कर कहा कि सर्वेश ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। और सूचना देने के बाद सर्वेश को मरणासन्न हालात में छोड़ कर अपने भाई के साथ मायके भाग गई। इधर गंभीर हालत में सर्वेश को सीएचसी भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति नाजुक होने पर रेफर कर दिया गया। लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने ही जहरीला पदार्थ खिलाया और भाग गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें