निर्माणाधीन फोरलेन ओवरब्रिज का मुआयना करने पहुचे ,डीएम.जालौन S P सतीष कुमार ने सड़क का किया निरीक्षण
जालौन (स्वतंत्र प्रयाग):-राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा चलाये जा रहे कालपी हाइवे के फोरलेन ओवरब्रिज एवं सर्विसलेन के कार्यों का जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को जल्द काम निपटाने के निर्देश दिये।
बीती देर रात को पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के साथ कालपी के फुल पावर बाईपास चौराहे में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर पहुँचे। इस स्थान पर 7 मीटर ऊंचाई एवं 30 मीटर चौड़ाई के फोरलेन अंडरपास के निर्माण कार्य की हकीकत देखी।इसी प्रकार सड़क में उड़ती धूल को देखकर पानी के छिड़काव करने पर बल दिया। उल्लेखनीय हो कि 1.77 किमी. लम्बाई में फोरलेन सड़क बाईपास कालपी में बनना है तथा सौ मीटर लम्बाई में फोरलेन ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाना है। हाइवे सड़क को क्रॉस करने के लिए तीन अलग-अलग स्थानों में अंडरपास का निर्माण कराया जाना है।
इसी दौरान नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम कौशल कुमार, सीओ सजंय कुमार शर्मा, सीओ सीटी संतोष कुमार, कोतवाल मानिकचंद्र पटेल सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें