मुथुट फाइनेंस की ब्रांच में लुटेरों का धावा, 55 किलो सोना लूटा   

हाजीपुर (स्वतंत्र प्रयाग) : बिहार के वैशाली जिले में नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित मुत्थूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से आज अपराधियों ने दिन-दहाड़े 55 किलोग्राम सोना लूट लिया।


पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सात अपराधियों ने कार्यालय में आकर हथियार के बल पर कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद करीब 20 करोड़ रुपये मूल्य का 55 किलोग्राम सोना लूटकर हवा में हथिहार लहराते हुए फरार हो गए।


 
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए सोने की बरामदगी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित जगदंबा इनक्लेव की पहली मंजिल पर मुथूट फाइनेंस की शाखा है, जिसमें लूट हुई है। 


जिस जगदंबा इनक्लेव में मुथूट कंपनी की शाखा है, वो थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है। बताया जा रहा है कि लूट का विरोध करने पर बदमशों ने कंपनी के कर्मचारियों की पिटाई भी की। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी