चौथी बार शेख खलीफा यूएई के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए

अंतर्राष्ट्रीय खबर


अबू धाबी (स्वतंत्र प्रयाग): संयुक्त अरब अमीरात की सर्वाेच्च परिषद ने शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान को चौथी बार पांच वर्षाें के कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में फिर से निर्वाचित घोषित किया है।गल्फ न्यूज ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि सर्वाेच्च परिषद ने संविधान के प्रावधानों के तहत शेख खलीफा के व्यापक नेतृत्व में अगाध विश्वास व्यक्त किया। साथ ही विकास और समृद्धि की यात्रा जारी रखते हुए देश के आम लोगों की भावनाओं को पूरा करने की शुभकामनाएं दीं।



तत्कालीन राष्ट्रपति एवं शेख खलीफा के पिता शेख जायद बिन सुल्तान अल नाह्यान की 03 नवंबर को मौत के बाद शेख खलीफा ने 03 नवंबर 2004 में यूएई के दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभाला था। इससे पहले उनके पिता यह कार्यभार संभाल रहे थे।


71 वर्षीय शेख खलीफा का 2014 में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद से वह सार्वजनिक रूप से कम ही दिखाई देते हैं।


हालांकि वह इसके बावजूद फैसले जारी करते रहे हैं। हालिया वर्षों में यूएई का वास्तव में शासन शेख खलीफा के भाई एवं अबू धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद संभाल रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी